Prime Minister of India/भारत के प्रधानमंत्री रेलवे कुली से बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं।

भारत के प्रधानमंत्री रेलवे कुली से बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री रेलवे कुली से बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री रेलवे कुली से बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं।

रेलवे कुली को घृणा की दृष्टि से देखने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी है।
भारतीय रेलवे कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार ने रेलवे कुली से बातचीत कर उनके परिस्थितियों की जानकारी ली। रेलवे कुली ने कहा प्रधानमंत्री हम गरीब रेल कुली की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं। जबकि स्वयं गरीबों के साथ रहकर स्टेशन पर चाय बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर चुके हैं। जिल्लत भरी हुई जिंदगी से छुटकारा मिलने के बाद आज गरीब व्यक्ति ही देश ताज पहनाया है आज उसी गरीब व्यक्ति को भुला दिए। कुलियों ने कहा गरीब व्यक्ति किसे कहते हैं इसकी परिभाषा प्रधानमंत्री समझते हुए भुल गए। रेलवे कुली को रेल मंत्री ने आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देश के गरीब नागरिक ने ताज पहनाया है तो सर पर से ताज उतारने की क्षमता रखता है। 

चुनाव के समय बड़े बड़े चैनलों पर गरीबों के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं और सरकार बनते ही सारे वादे भुल जाते हैं।
रेलवे मिनिस्टर दिल्ली में रेलवे कुली के साथ वादे कर भुल गए हैं।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Ye Khali fekte hai jitna feka jai

adfaserfewre ने कहा…

his is a very powerful piece highlighting the struggles of railway coolies and the disconnect between promises made by leaders and their implementation. It’s disheartening to see how the issues of the poor are often sidelined after elections. The railway coolies, who play an essential role in the functioning of the railway system, deserve much more recognition and respect. It’s important for our leaders to remember their roots and deliver on the promises they make to uplift the less fortunate. 8th Pay Commission Calculator I hope this issue gets the attention it deserves and necessary actions are taken to improve the lives of these workers.

एक टिप्पणी भेजें