Barauni junction Station Railways Coolie News


 बिहार के बरौनी जंक्शन पर कार्यरत रेलवे कुली को आज पटना हाईकोर्ट ने 22 लोगों का लिस्ट मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के अधिकारी को भेजा गया ।

बरौनी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कुली को  बहुत जल्द ग्रुप डी की नौकरी मिल जायेगी  रेलवे के कुली का कहना है कि हमें रेल सरकार मेडिकल सुविधा, बच्चों की पढ़ाई लिखाई की सुविधा रेलवे पास पांच महीने का और साथ में दो पी टी ओ पास सुविधा देती है क्या ये सुविधा देने से मेरे परिवार का भरण-पोषण होगा जब नकद आमदनी ही नहीं है तब हम क्या करेंगे उपयुक्त सुविधा सिर्फ पेपर में लागू किया गया  हमलोगों के पास अभी तक मिला । हमलोगों को पास की सुविधा मात्र पति-पत्नी को मिल रहा है हमारे बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल रहा है। बहुत ऐसे कुली हैं कि अपना-अपना स्टेशन छोड़ने पर मजबुर हो गए हैं किसी प्राईवेट कंपनी में जाकर काम की तलाश में भटक रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें