भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार की प्रशंसा की

 भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार की प्रशंसा की।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को झंझारपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए इन्होंने अपने 11 मिनट के संबोधन में बाढ़ त्रासदी से लेकर महिलाओं के लिए बिहार में किए गए विकासात्मक कार्य की सराहना की।इस दौरान उन्होंने 50,000 से अधिक लाभार्थियों के बीच 1121 करोड़ रुपए का रोजगारोन्मुख ऋण वितरण किया। तारीफ का पुल बांधते हुए निर्मला सीताराम जी ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं महिला उत्थान के लिए काफी काम किया है। बिहार में आजीविका दीदी पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर बेहतरीन काम हुआ है। यहां महिलाओं को प्रशिक्षण और ऋण भी मिलता है महिलाओं को को सेल्फ हेल्प ग्रुप को बैंक द्वारा सहायता दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें