जनता जनार्दन ने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को सीधा बर्खास्त किया जाना चाहिए।

भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त कर आजीवन कारागार में डाल दिया जाए।

जनता जनार्दन ने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को सीधा बर्खास्त करना चाहिए।

बेतिया डीईओ जनार्दन प्रवीन के घर से बरामद
जांचोपरांत निलंबित रजनीकांत ने काली कमाई से पत्नी सुषमा कुमारी के नाम पटना के हनुमान नगर में आवासीय मकान दरभंगा में 48 डिसमिल कृषि योग्य भूमि पटना में बनाया मकान एवं अन्य जगहों पर गाढ़ी कमाई का उपयोग किया।
बेतिया, दरभंगा में छापामारी की गई
डीईओ रजनीकांत को निलंबित करने से समस्या का हल नहीं हो सकता है। एैसे भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित कर विधार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिहार की जनता ने मांग किया है कि रजनीकांत को बर्खास्त कर आजीवन कारागार में डाल दिया जाए।रजनीकांत ने 20 वर्षों के कार्यकाल में 1,87,23,625 रूपये की घुसखोरी में रकम जमा किया। एस बी यू ने रजनीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट की अनुमति ली। फिर एस बी यू ने छापेमारी की कार्रवाई दरभंगा, बेतिया,मधुबनी,न्यू कालोनी डाक बंगला रोड बेतिया,हरि वाटिका, बसंत बिहार सरिसवा रोड, नचारी झा रोड वार्ड नं0 27 समस्तीपुर, ओपेन विरला माइंड स्कूल दरभंगा,रेंटल रेसीडेंट हाउस सकरी थाना मधुबनी समेत छः स्थानों पर छापेमारी की गई। विशेष एस बी यू जांच टीम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें