बिहार:पटना/राजद अध्यक्ष/ भूतपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी पर तंज कसा।
भूतपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी जी बिहार आए तो हमारे सवालों पर 300 दिन मखाना खाने की चर्चा करते हुए नई दिल्ली चले गए। अगली बार आएंगे तो बिहारी भूंजा सालों भर खाएंगे। यही नहीं 100 दिन भागलपुरी सिल्क का कपड़ा पहनेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश और अन्य महापुरुषों से संबंध की जानकारी देंगे। बिहार से बचपन का अपना रिश्ता स्थापित करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए आगे कहा कि भोजपुरी,मगही, अंगिका,बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे।भारतीय रेल कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार, रेल न्यूज, रेल बजट, रेल की ताज़ा खबर ,खेल समाचार, क्रिकेट समाचार,हिंदी समाचार ताजा खबर लाइव live, आज का हिन्दी समाचार, गुगल हिन्दी समाचार, रेलवे कुली समाचार, आज की ताज़ा खबर लाइव, गुगल न्यूज हिन्दी समाचार , आज का हिन्दी समाचार, भारतीय बजट न्यूज, बजट समाचार , भारत क्रिकेट समाचार, भारत आस्ट्रेलिया क्रिकेट समाचार, क्रिकेट समाचार,किकेट समाचार ताजा, खेल समाचार ताजा, खेल समाचार, आज का खेल समाचार हिन्दी में, भारतीय खेल समाचार,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें