नालंदा: एस बी यू ने करोड़ों रुपए परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के घर से बरामद किया

नालंदा: एस बी यू ने करोड़ों रुपए परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के घर से बरामद किया ।

नालंदा: जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के पास रिश्वतखोरी से करोड़ों अर्जित किया हुआ धन एसवीयू ने बरामद किया।

नालंदा: रिश्वतखोरी के रूपये बरामद एसबीयू की टीम ने किया।
नालंदा जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के यहां एस बी यू की टीम ने छापेमारी कर एक करोड़ नकद एवं दो करोड़ की ज्वेलरी बरामद किया।
डीटीओ अनिल कुमार ढाई करोड़ की नगद रुपए एवं ज्वेलरी बरामद
छापेमारी शुक्रवार की सुबह छः बजे एस बी यू की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के कारण डी टी ओ अनिल कुमार दास पटना एवं नालंदा स्थित स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर ज्वेलरी एवं जमीन के दस्तावेज पति-पत्नी दोनों के नाम पर पटना दानापुर में आवासीय मकान एवं फ्लैट की जानकारी मिली कई बैंक में पति-पत्नी दोनों के नाम पर बैंक खाता एवं सावधि जमा (एफ डी)की जानकारी मिली। और कई प्रमाण आय से अधिक सम्पत्ति संबंधी जानकारी मिली। वर्तमान में चार स्थानों पर छापा मारकर एसबीयू की टीम ने एफआईआर दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें