फिलीप कार्ड पर सामान लेना भारी महंगा पड़ा ।

 फिलीप कार्ड पर सामान लेना भारी महंगा पड़ा।

जनता का भरोसा फिलीप कार्ड पर से उठा जा रहा है  सामान की घटिया क्वालिटी के कारण अब फिलीप कार्ड पर सामान लेना भुल जाए वर्ना ठगी का शिकार आप भी हो सकतें हैं। बाजार में उपलब्ध सामान स्वदेशी सस्ता या महंगा जो अच्छा लगे आप खरीदें । फिलीप कार्ड के डेलेवरी व्याय आपके घर पर आएगा और घटिया क्वालिटी के सामान डिलेवरी देकर चला जायगा फिर आप फोन करते रहो तुम्हारा कोई परिणाम सामने नहीं आयेगा फिर रोते रहो और कहोगे मेरा पैसा ठग लिया। क्योंकि ये घटनाएं मेरे साथ घटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें