संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समुदाय को ७४ सालों के बाद भारत सरकार ने खदेड़ा ।
भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर जी ने ७४ साल से लगे दिमक को आधे घंटे में समाप्त कर दिया। इस लगे दिमक को १० दिनों में हटाने का आदेश दिया है , १९४८ से भारत सरकार का अनाज खा कर भारत को लुट रहा था । ये भारत सरकार के उपर पैनी नजर कश्मीर मशले के लिए रखी थी कमेटी के पर्यवेक्षक ने भारत के खिलाफ बहुत कड़ा बयान दिया जिससे भारत के विदेश मंत्री भड़क गए और कहा की आप १० दिनों के अन्दर भारत को खाली करें। इन लोगों का बीजा भी रद्द कर दिया गया है ?
७४ वर्षो से इस कमिटी के ४० व्यक्ति का भरण-पोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता था आज श्री एस जयशंकर जी सदा के लिए समाप्त कर दिये भारत सरकार को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें