भारतीय रेल कुली भारत सरकार से नाराज़ हैं। 10/11/2024 से लेकर 15/11/2024 तक सरकार के समक्ष प्रदर्शन।
भारतीय रेल कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचारहमारे देश में मात्र 25000 रेल कुली है रेलवे में समायोजित करने के लिए भारतीय रेल कुली ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, वित्त मंत्री एवं अपने क्षेत्र के सांसद, राज्य सभा के सदस्य को अपने विषय में मांग पत्र सौंपा किन्तु मेरी मांग को मात्र एक दो पार्लियामेंट सदस्य ने हमारी मांग सरकार के सामने रखा रिजल्ट 0/0 मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें