हिंदुस्तान के सभी रेल कुली लखनऊ पहुंच गए हैं।



लखनऊ में अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन की अध्यक्षता में हिन्दुस्तान के सभी रेल कुली एक जुट होकर भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी, वित्त मंत्री सीता रमण जी से भारतीय रेल कुली को ग्रुप डी में  समायोजित करने के लिए आवाज उठाएंगे कुली लोगों का कहना है कि हम सभी रेल कुली बेरोजगार हो गए हैं अंग्रेजों के समय से हम लोगों के बाप दादा रेल कुली का काम करते आ रहे हैं कभी हमलोगों को भुखमरी का सामना नहीं करना पड़ा। आज मेरे बच्चे भूख-प्यास से तड़प रहे है मगर सरकार द्वारा हमारे लिए कोई कदम नहीं उठाया गया अब हम क्या करें जैसे भुतपुव रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी २६/०२/२००८ में रेल कुली को ग्रुप डी का दर्जा दिये थे उसी तरह पुनः हमलोगों को ग्रुप डी का दर्जा दें।

हिंदुस्तान के सभी रेल कुली लखनऊ पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें