भारत वर्ष के सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली को 2026 के बजट में आंशिक रूप से कुछ मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
भारत वर्ष के सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली को 2026 के बजट में आंशिक रूप से कुछ मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
भारत सरकार रेल मंत्रालय रेल भवन द्वारा जानकारी के अनुसार यह संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि रेलवे कुली (सहायक) को 2026 के बजट में आंशिक सहायता मिलने की संभावना व्यक्त किया है। पुर्ण जानकारी 20 जनवरी के बाद मिलने की संभावना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुलियों के प्रति जागरूक नहीं दिखाई दिए। नेशनल चैनल के मिडिया प्रभारी कुली के बिषय में कोई जानकारी नहीं लिया।
भारत के सभी रेलवे कुली का कहना है कि हमें भारत सरकार रेलवे में नौकरी दे । लेकिन रेलमंत्री एवं प्रधानमंत्री नौकरी नहीं देना चाहते हैं। विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी जी सांसद भवन में रेलवे कुली के लिए अपनी आवाज बुलंद नहीं किए। राहुल गांधी जी भी नहीं चाहते हैं कि रेलवे कुली को नौकरी मिले। राहुल गांधी जी 2026 के बजट में आवाज उठाते हैं तो रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कुली को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।2008 के बजट में भुत पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे कुली को गैंगमैन के पद पर रेलवे कुली को सरकारी नौकरी में समायोजित कर दिया था। यह सरकार बनियों की सरकार है यह सरकार गरीबों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देने का संकल्प लिया है और अमीरों अमीर बनाने का संकल्प लिया है इस सरकार से उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
1 टिप्पणी:
प्रधान मंत्री. मोदी. जी से. भारत वर्ष के. सभी कुली. भाई बहन
मिलना. जरूरी है.
बा
एक टिप्पणी भेजें